बोधगया: गया-डोभी रोड पर विज्ञान नगर स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल के 18 बच्चों को बुधवार को सम्मानित किया गया. यह सभी बच्चे स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक फैशन शो में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त किये थे. स्कूल के निदेशक केडी प्रसाद व प्राचार्य डॉ एसके वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी.
पुरस्कार पानेवालों में कक्षा नर्सरी की सेजल, सुहानी व अध्ययन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये. इसी तरह एलकेजी के ऋषिकेश, शालिनी, शिवम, यूकेजी की दिव्यांशु, कशफ व विक्की को पुरस्कृत किया गया.
फैशन शो के प्रतिभागी प्रथम वर्ग के अमन, अदनान व कशिश, कक्षा दो का दिव्यांशी, ब्यूटी व आशी के साथ ही कक्षा तीन की सिमरन, पूजा व बबीता को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य डॉ वर्मा ने बताया कि फैशन शो के सफल आयोजन में स्कूल की टीचर कुमारी रानी ने काफी सहयोग किया.