डोभी : डोभी थाने के पुलिस ने बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक सदस्य भागने में सफल रहा. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 15 गोली, चार मोबाइल व दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
पकड़े गये अपराधियों की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट पंचायत के कुशुंभा निवासी मुन्ना यादव व देवराज यादव व बाराचट्टी थाना क्षेत्र के लेबोगढा निवासी गया पासवान के रूप में हुई है. पकड़े गये चारों लोग डोभी, बाराचट्टी, शेरघाटी तथा चतरा जिले में हुए लूट, डकैती, छिनतई सहित अन्य संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल हैं. सभी के विरुद्ध डोभी थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गये युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है.