गया: भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें 12 जनवरी को युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा, भारत जागो दौड़, सामूहिक सूर्य नमस्कार, युवा सम्मेलन, संगोष्ठी और पुष्पाजंली कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद जी की 150 वीं जयंती पर 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में भाजयुमो मनायेगा.
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार कन्हैया ने कीऋ उन्होंने कहा कि युवा दिवस कार्यक्रम टावर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मनाया जायेगा. बैठक में मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, अमर चंद्रवंशी, राम पुकार सिंह, संतोष ठाकुर, अनिल सिंहआदि मौजूद थे.