बोधगया: गया-डोभी रोड पर मटिहानी के समीप रविवार की दोपहर बोलेरो व सिटी राइड की टक्कर में बोलेरो सवार पांच लोग जख्मी हो गये. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया.
एसआइ अमित कुमार ने बताया कि डोभी की ओर से आ रही बोलेरो की टक्कर गया की ओर से डोभी जा रही सिटी राइड बस से हो गयी. इस दौरान बोलेरो में सवार इमामगंज के उपप्रमुख बृजनंदन प्रसाद, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, विजय यादव व अजय कुमार घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि एएनएमएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल उपप्रमुख बृजनंदन प्रसाद व अरविंद कुमार को पटना रेफर कर दिया. जबकि प्रदीप कुमार, विजय यादव व अजय कुमार का इलाज यहीं चल रहा है. बोलेरो सवार लोग शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.