गया: राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए गया के चार छात्र बेंगलुरु रवाना हुए. छात्रों को कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ राजेद्र प्रसाद सिंह व डॉ इलियास ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया.
सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ ने जारी बयान में बताया कि इस शिविर के लिए गया कॉलेज के धर्मेद्र कुमार, मुकेश कुमार, तृप्ति तनुजा व सुधा का चयन हुआ है. शिविर में शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारीदी जायेगी.