13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसडब्ल्यू को छात्रों ने घेरा

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में हॉस्टल तीन में रहने वाले विदेशी छात्रों ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसडब्ल्यू का घेराव किया. छात्रों ने हॉस्टल में आधारभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग की. इसमें शौचालय की मरम्मत कराना, सफाई कराना, सुरक्षा के मद्देनजर चहारदीवारी बनाने व सुरक्षा गार्डो को तैनात करने समेत […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में हॉस्टल तीन में रहने वाले विदेशी छात्रों ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसडब्ल्यू का घेराव किया. छात्रों ने हॉस्टल में आधारभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग की. इसमें शौचालय की मरम्मत कराना, सफाई कराना, सुरक्षा के मद्देनजर चहारदीवारी बनाने व सुरक्षा गार्डो को तैनात करने समेत टूटे खिड़की, दरवाजे, टेबुल व कुरसी आदि की मरम्मत कराना शामिल है.

छात्रों ने छात्रवास में वाइ-फाइ की सुविधा शुरू कराने व बौद्ध साहित्य, अखबार व पत्रिका उपलब्ध कराने की मांग की. छात्र संघ (सेंट्रल पैनल)के अध्यक्ष रामनंदन कुमार के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों में म्यांमार व कंबोडिया के छात्र श्रीधम्मा, यानोकार, उतनाश्री, आनीचोटा, एमयू परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष दयानंद कुमार, महेंद्र कुमार, मोहम्मद आफताब आलम सहित अन्य शामिल थे. उधर, छात्रों की मांग पर डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि एमयू कैंपस स्थित विभिन्न छात्रवासों में रहने वाले विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके बाद अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हॉस्टल तीन में 100 कमरे हैं. इनमें से 50 छात्र ही वैधानिक रूप से रह रहे हैं. करीब 12 से अधिक वैसे छात्र भी हॉस्टल में जमे हैं जिन्होंने पीजी फाइनल की परीक्षा पास कर ली है. साथ ही, बोधगया आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को भी यहां रह रहे विदेशी छात्र हॉस्टल में बुलाते रहते हैं व उन्हें अपने कमरों में ठहराते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. पर, एमयू प्रशासन द्वारा हॉस्टलों के सही संचालन के लिए बनाये गये नियमों का भी अनुपालन विद्यार्थियों को करना होगा. डीएसडब्ल्यू ने 18 दिसंबर को एमयू में हुई बैठक व इसमें हॉस्टलों के मुद्दे पर लिए गये निर्णयों को भी लागू करने की बातें कहीं. इसमें 23 बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया था. इसके बाद उसे लागू करने की योजना बनी थी. तय योजना में विभिन्न सेमेस्टरों व कोर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के हॉस्टलों का निर्धारण, अवैध रूप से हॉस्टलों के कमरों में डेरा जमाये लड़कों को निकाला जाना, मेस चालू कराना, इंफ्रास्ट्रर को दुरुस्त करना सहित अनुशासन के मामले पर भी कई नियम बनाये गये हैं. डीएसडब्ल्यू डॉ सिंह ने कहा कि एमयू प्रशासन द्वारा दी गयी सुविधाओं के दुरुपयोग को रोक कर छात्रों की समस्या का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें