गया: आजाद मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच केवी 2 बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवी 2 ने 16 ओवरों में 111 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने आठ ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. बंटी कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. उसने 45 रन बनाये और दो विकेट भी लिये. दूसरा मैच सहारा कुजापी और शहीदखाप के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवरों में सहारा कुजापी ने 86 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी शहीद खाप की टीन ने छह विकेट खो कर जीत हासिल कर ली. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सैफी को दिया गया. दोनों खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष एजाज अकरम व अशरफ करीम ने दिया.