9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनीय अधिकारी कर रहा था वरीय की अनदेखी !

गया : 25 दिसंबर की शाम कोतवाली थाने के पास स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में देह व्यापार के मामले का खुलासा सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने किया था. छापामारी करके. देह व्यापार से जुड़े माफिया, स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर के मालिक और मकान मालिक सहित अन्य लोगों के नामों का खुलासा कर प्राथमिकी दर्ज करने के […]

गया : 25 दिसंबर की शाम कोतवाली थाने के पास स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में देह व्यापार के मामले का खुलासा सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने किया था. छापामारी करके.

देह व्यापार से जुड़े माफिया, स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर के मालिक और मकान मालिक सहित अन्य लोगों के नामों का खुलासा कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया था. लेकिन, संबंधित पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही या चतुराई के चलते देह व्यापार से असली लोगों के नामों अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

थाने की कमान संभाल रहे पुलिस पदाधिकारी खुलेआम आइपीएस अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी कर रहे थे. इन वरीय आइपीएस अधिकारियों के पास कोतवाली थाने के रवैये के खिलाफ लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं. वरिष्ठ अधिकारी भी अपने कनीय सहयोगी के कामकाज के अंदाज पर माथा ठोक रहे थे. हालांकि वरीय पुलिस अधिकारी लगातार कह रहे थे कि हर हाल में देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी, जहां देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है.

जहरीली शराब कांड जैसी होगी जांच: जेंट्स पार्लर पर हुई छापेमारी के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आइओ को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कई निर्देश दिये हैं. जानकारी मिली है कि रामपुर थाना इलाके में पिछले वर्ष हुई जहरीली शराब कांड की तरह ही जेंट्स पार्लर कांड की भी जांच होगी. जहरीली शराब कांड के आरोपित मंटू यादव को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने हर प्रकार के सबूत एकत्र किये थे.

उसी प्रकार जेंट्स पार्लर कांड में भी पुलिस पदाधिकारी सबूत जुटा रहे हैं. इन सबूतों को एकत्र करने में असहयोग करनेवाले एक पुलिस पदाधिकारी को कोतवाली थाने से हटा कर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने अपने तेवर का संकेत भी दे दिया है. एसएसपी ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में देह व्यापार के आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें