गया : भीषण गरमी व उमस से आदमी के साथ अब मवेशी भी परेशान हो गये हैं. पिछले 10 दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पिछले 10 वर्षो का रिकॉर्ड टूटा है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार तक आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. बारिश की भी संभावना नहीं है. प्रचंड गरमी से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है व बिना जरूरी लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं.