गया : शहर के स्लम क्षेत्रों के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंटिग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आइएचएसडीपी) के तहत शहर के स्लम इलाकों में विकास कार्य शुरू किये जायेंगे. इस योजना के तहत 43 करोड़ की लागत से पहले चरण में लगभग 1800 मकानों का निर्माण कराया जायेगा.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कई चरणों में निगम क्षेत्र के 65 स्लम क्षेत्रों में विकास कार्य किया जायेगा. इसमें मकान के अलावा सड़क, नाली व पार्क भी शामिल है. 2010-11 में तैयार प्लान को अब जाकर मंजूरी मिलने से निश्चित रूप से शहर के स्लम क्षेत्रों में खुशी आयेगी.
2010 में बनी थी योजना
इस योजना के लिए 2010-11 में ही नगर निगम स्तर पर काम शुरू कर दिया गया था. शहर के स्लम इलाकों का सर्वे करा कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गयी है. इस दौरान स्लम में मूलभूत सुविधाओं की भी सूची तैयार की गयी. इस संबंध में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि योजना को मंजूरी मिल गयी है, काम जल्द शुरू किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच चरणों में काम होना है. पहले चरण में लगभग 1800 घरों का निर्माण होगा. इसके लिए लगभग 43 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि गया को राजीव गांधी शहरी आवास योजना से जोड़े जाने की योजना पर भी मुहर लग गयी है. इसके बाद शहर में विकास कार्यो में और तेजी आ जायेगी.