गया: गया केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में फस्र्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘परवाज’ का आयोजन किया. विश्वविद्यालय के पहले बैच के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने फस्र्ट सेमेस्टर (छह माह) बीतने के बाद दूसरे सेमेस्टर में प्रवेश से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था.
छह जनवरी से दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी.
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो जनक पांडेय व पूर्व विधायक जय कुमार पालित ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य कुलानुशासक डॉ कमलानंदन झा, प्रो आलोक गुप्त, डॉ प्रशांत ठाकुर, प्रतीश दास, देवा दिव्य, डॉ सुमित पाठक सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. परवाज नाम से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी गीत, कविता व नज्म प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को मुग्ध कर दिया. इनमें डॉ पंकज मिश्र, डॉ प्रणव कुमार, डॉ अनुज लुगुन, डॉ कैफेल अहमद नसीम आदि शामिल थे.