गया : गांधी मैदान में लगे नेशनल एक्सपो (राष्ट्रीय व्यापार मेला) 17 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा. अब दो दिन और शेष रह गये हैं.मेले में सस्ते व उत्तम क्वालिटी के फर्नीचर, घरेलू कामकाज के सामान, गरम कपड़े, खादी व हैंडलूम के कपड़े, शरीर के स्वस्थ रहने के सामान व औषधियां, तकनीकी सामान, सौंदर्य प्रसाधन के सामान के साथ फोर्ड, परीना मोर्ट्स आदि के शो स्टाल खोले गये हैं. इन स्टॉलों पर सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं, महिला-पुरुष के भीड़ लग रहे हैं.
नाइस इंडिया व रेशन बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में लगे. इस मेले के मंच से रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हो रही है. नाइस इंडिया के महाप्रबंधक मो शब्बीर अहमद ने बताया कि मेले में सामान सस्ते व उत्तम क्वालिटी के होने के कारण खरीदारों की अच्छी भीड़ जुट रही है. अब दो दिन और शेष रह गया है. रिस्पांस अच्छा है. उन्होंने बताया कि अगले साल भी मेला लगाया जायेगा. प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है.