गया: पीएनबी की ओर से रेडक्रॉस में मेगा ऋण शिविर लगाया गया, जिसमें 923 लोगों के बीच 8.16 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया.
इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद जिले की शाखाओं के प्रबंधकों ने भाग लिया. इस दौरान कृषि से संबंधित कई तरह के स्कीम, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि मशीनरी सेवा इकाई ऋण, कमर्शियल डेयरी, केसीसी गोल्ड कार्ड, ग्रामीण गोदाम ऋण योजना के तहत लोन दिया गया. मौके पर मंडल प्रमुख सुधीर चौधरी, मुख्य प्रबंधक वीवी गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.