गया: सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की ओर से 15 तारीख को देश के 565 शहरों में एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. गया में भी भाजपा कार्यकर्ता इस दौड़ के आयोजन में लगे हैं.
बुधवार को इसके लिए गांधी मंडप में लौह संग्रहण सहयोग समिति के मंडल संयोजक व अध्यक्षों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने की. उन्होंने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य देश को एकता के सूत्र में बांधना है. इस दौड़ में पार्टी का झंडा और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
जिलाध्यक्ष ने शहर के सभी वर्गो व धर्म के लोगों को इस दौड़ में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी डॉ राजेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, गैर परंपरागत ऊर्जा के राष्ट्रीय सह संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, लौह संग्रहण समिति के जिला संयोजक अखौरी निरंजन, सह संयोजक अनिल कुमार सिंह, ललिता सिंह, अनिल स्वामी, महेश शर्मा, अजय कुशवाहा, दयानंद गिरी, शंभुनाथ केसरी, युगेश कुमार, संतोष गुप्ता, इंदू सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे.