गया: परैया उत्तरी बाजार निवासी प्रोफेसर जयप्रकाश सिंह ने अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष व डीएम को आवेदन देकर उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों को गिरफ्तार करने व कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वह डेहरी के जगजीवन कॉलेज में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं.
परिवार के साथ वहीं रहते हैं. उनके भाई सियाराम सिंह अपने परिवार के साथ रांची में रहते हैं. इन दिनों परैया में कोई नहीं रह रहा है. परैया में जिस जमीन पर मंगलवार को दांगी छात्रवास का शिलान्यास किया गया, वह जमीन उनकी है.
जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली, तो वह बुधवार को परैया पहुंच कर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन व कोर्ट से डिग्री का कागजात सौंपा. उन्होंने कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. गुरुवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराकर दांगी छात्रवास बोर्ड में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.