7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 50,000 शौचालय

गया: गया जिले का 150वें स्थापना वर्ष पर साल भर तक विविध कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इन्हें सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों व उप समितियों का गठन किया जायेगा. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी बाल मुरुगन डी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर […]

गया: गया जिले का 150वें स्थापना वर्ष पर साल भर तक विविध कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इन्हें सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों व उप समितियों का गठन किया जायेगा.

समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी बाल मुरुगन डी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 50,000 शौचालय बनाये जायेंगे. सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्रओं की न्यूनतम 80 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी. नियमित टीकाकरण व संस्थागत प्रसव 75 प्रतिशत तक सुनिश्चित कराया जायेगा. परिवार नियोजन की स्थिति में सुधार लाया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत विकलांग व विधवा पेंशन के लिए योग्य सभी लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा. स्मारिका का भी प्रकाशन होगा. पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग व ऊर्जा बचत संबंधी कार्यक्रम चलाये जायेंगे. कृषि व पशु प्रदर्शनी आयोजित करायी जायेगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूरे आयोजन में आम जनों की भागीदारी प्रमुखता से सुनिश्चित करायी जायेगी.

उन्होंने विविध कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पदाधिकारियों को अपने विभागों व शाखाओं के संबंधित योजनाओं का प्रारूप भेजने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यक्रम आयोजन से संबंधित सुझाव पदाधिकारियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने भी दिये. उन्होंने गया जिले के स्थापना के 150वें वर्ष में एक साल तक चलनेवाली गतिविधियों के पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करने, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व निबंध, क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, विशेष साक्षरता अभियान, विशेष सफाई अभियान, गया जिला के संबंध विशिष्ट तथ्यों का संकलन, एंटी पॉलीथिन अभियान इत्यादि के क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिये. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उन्होंने इन सुझावों पर कार्य योजना बना कर कार्य करने का आश्वासन दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामविलास पासवान, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी प्रभात कुमार झा के अलावा कई वरीय उप समाहर्ता, अधिवक्ता मसूद मंजर, शिव वचन सिंह, रामजी प्रसाद, राम कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें