गया : लोकसभा व विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश स्तर से दिये गये निर्देशों के बाद युवा जदयू ने बूथ कमेटी गठित करने के लिए प्रभारियों की सूची जारी कर दी.
युवा जदयू जिला अध्यक्ष चंदन कुमार यादव ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद को इमामगंज, सचिन राज को मानपुर, कुमार अभिषेक सिंह को खिजरसराय, रवि शंकर को नगर प्रखंड व धर्मवीर कुमार को बांकेबाजार का प्रभार दिया गया. श्री यादव ने भट्ट बिगहा स्थित अपने कार्यालय में बैठक कर यह निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सदस्यों के साथ बातचीत के बाद पार्टी के पदाधिकारियों को प्रखंड बूथ का प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी झूठी व भ्रामक बातें कर युवाओं को बहका रही है. उन लोगों को किसी भी स्थिति में सफल नहीं होने दिया जायेगा.