गया: रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-अखाड़ा पर मुहल्ले में रहनेवाले अजय कुमार सिन्हा के घर से चोरों ने गुरुवार की रात 12 हजार नकदी, लगभग एक लाख रुपये से अधिक के सोना-चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को रामपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पीड़ित गृहस्वामी की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. इसकी निशानदेही पर चोरों का सुराग पाने व चोरी गये सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करनेवाले अजय कुमार सिन्हा गुरुवार की रात घर के पहले मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहे थे. घर में छत के सहारे चोर अंदर घुसे और ग्राउंड फ्लोर के कमरों में रखी आलमारी को तोड़ कर समानों की चोरी कर ली.
इधर, इस घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है. मुहल्लेवासियों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वार्ड पार्षद राकेश कुमार से भेंट की. इस दौरान करीब 50 लोगों ने हस्ताक्षर कर एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.