गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर इलाके में चोरों का आतंक जारी है. माड़नपुर-बाइपास इलाके में महादेव मंदिर के पास स्थित बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ के प्रदेश महासचिव सह आंगनबाड़ी सेविका कुमारी शोभा सिन्हा के घर से 11 रुपये नकदी, करीब दो लाख रुपये के सोने के आभूषण, तीन मोबाइल, एक डिजिटल कैमरा सहित घर में रखे अन्य कीमती सामान चोरी कर ली.
यह घटना सोमवार की देर रात उस समय हुई, जब घर में काई सदस्य नहीं था. कुमारी शोभा सिन्हा अपने पुत्र व पुत्रवधू के साथ बोकारो रिश्तेदार की शादी में शिरकत होने गयी थी. हालांकि, उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में एक पड़ोसी को रात में घर में सोने की जिम्मेवारी दी थी. लेकिन, पड़ोसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और घर को पूरी तरह बंद देख चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया.
सेविका श्रीमती सिन्हा ने बताया कि चोरों ने उनके घर के दो कमरों में रखे तीन गोदरेज व पलंग को तोड़ कर नकदी व आभूषण सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम बोकारो से परिवार के साथ लौटने पर घटना से अवगत हुए. इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने जांच की है. लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले में सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
रात में हुई छापेमारी
माड़नपुर इलाके में आंगनबाड़ी सेविका के घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ युवकों की चहल-कदमी देख सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने छापेमारी की. वहां से चार युवकों को हिरासत में लिया है. लेकिन, चारों युवक पास के मकान में रह कर पढ़ते थे. युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बताया कि इस घटना के पूर्व भी इस इलाके में चोरी हुई है. चोरों की पहचान के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.