17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर खड़े वाहनों से बढ़ी परेशानी

बोधगया: बोधगया की सड़कों पर यत्र-तत्र खड़े वाहनों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. बोधगया भ्रमण पर आनेवाले लोगों के वाहन कालचक्र मैदान से लेकर माया सरोवर तक सड़कों के किनारे खड़े कर दिये जा रहे हैं. इस कारण सड़कों पर चलनेवाले दूसरे वाहनों को सेफ ड्राइव में काफी दिक्कतों का […]

बोधगया: बोधगया की सड़कों पर यत्र-तत्र खड़े वाहनों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. बोधगया भ्रमण पर आनेवाले लोगों के वाहन कालचक्र मैदान से लेकर माया सरोवर तक सड़कों के किनारे खड़े कर दिये जा रहे हैं.

इस कारण सड़कों पर चलनेवाले दूसरे वाहनों को सेफ ड्राइव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, नगर पंचायत ने यह सुनिश्चित किया है कि बोधगया में सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जायेगा.

उन्हें वाहन पड़ावों में खड़ा करने व इसके बाद ही उनसे पार्किग शुल्क वसूलने के निर्देश दिये गये हैं. बावजूद इसके, बोधगया की सड़कों पर बड़े वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन भी बेतरतीब ढ़ंग से खड़े किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि फिलहाल बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी हुई है. लोग बोधगया में मंदिरों के परिदर्शन करने के लिए ज्यादातर पैदल ही घूमना पसंद करते हैं. लेकिन, संकीर्ण सड़क के किनारों पर वाहनों के खड़े रहने व बीच सड़क में अनवरत वाहनों की आवाजाही के कारण पैदल चलने में खासकर, विदेशी श्रद्धालु घबराते हैं. उन्हें दुर्घटना का शिकार होने का डर बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें