14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.तो हो जायेंगे तबाह !

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभागार में गुरुवार को ‘वातावरण का रख-रखाव व विकास’ विषय पर एक सेमिनार हुआ. इसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि अगर, समय रहते पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाया तो हम सभी को तबाही के लिए तैयार रहना […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभागार में गुरुवार को ‘वातावरण का रख-रखाव व विकास’ विषय पर एक सेमिनार हुआ. इसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि अगर, समय रहते पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाया तो हम सभी को तबाही के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज में बदलाव हो रहा है.

धरती पर गरमी बढ़ती ही जा रही है. पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा व इसके संरक्षण के लिए अगर हम अभी से नहीं चेते तो 2100 साल आते-आते तटीय क्षेत्र सहित समस्त भू-भाग जल में समा जायेगा. दुनिया तबाह हो जायेगी और हम उसमें विलीन हो जायेंगे. उन्होंने इसके लिए ज्यादा-से ज्यादा पौधे लगाने व कार्बन उत्सजर्न को कम करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने चीन जैसे देशों का उदाहरण भी दिया.

सेमिनार की अध्यक्षता एमयू के कुलपति प्रो नंदजी कुमार ने की. इस अवसर पर दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खां, प्रो बीडीलाल, डॉ जयराम प्रसाद, पीआरओ डॉ एमएस इसलाम, डॉ कुसुम कुमारी, डॉ माहजबी निशात अंजुम सहित काफी संख्या में छात्र व छात्रएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें