बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जायेगा. तीन साल से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को दूसरे विभागों में भेजा जायेगा. बुधवार को प्रतिकुलपति डॉ नंदजी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
मगध विवि के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि तीन साल से जमे कर्मचारियों का अंतरविभागीय तबादले का निर्णय लिया गया है. कार्यक्षमता के अनुसार किये जाने वाले तबादले में वैसे कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा जो संबंधित विभागों में काफी लंबे समय से हैं व उन्हें उक्त विभाग से जुड़े कार्यो की विशेष जानकारी है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शाखाओं में लॉगबुक रखा जाये व किसी भी संचिका के आने व काम का निष्पादन होने पर वापस भेजने के समय उक्त लॉगबुक में उसका समय व तिथि दर्ज किया जाये. पीआरओ ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि समय से फाइलों के निष्पादन के लिए तीन से पांच दिनों का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन सूचना से संबंधित मामलों में विलंब हो सकता है. बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विमर्श किये गये.