गया: गया जिले के बाराचट्टी, मोहनपुर, परैया व डुमरिया थाना क्षेत्रों से पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर मामले की पूरी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर पुलिस, कोबरा बटालियन व सीआरपीएफ ने छापेमारी कर पांचों लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक वसंत जी उर्फ कौशल जी नक्सलियों का जोनल कमांडर है. उसे ईश्वर चौधरी हॉल्ट से गिरफ्तार किया गया है. वह मोहनपुर का रहनेवाला है. इसके अलावा परैया से विकास कुमार व मनोज कुमार, बाराचट्टी से दुखहरण मांझी और डुमरिया से मिथिलेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि विकास व मनोज के पास से थर्नेट, कट्टा, कारतूस व वरदी बरामद हुई है.
डुमरिया से पकड़े गये मिथिलेश सिंह भोक्ता के पास से लेवी के 33 हजार 500 रुपये बरामद किये गये हैं. वह पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. बाराचट्टी से गिरफ्तार दुखहरण मांझी हत्या के मामले में भी दोषी है. उन्होंने बताया कि एक ही दिन में जिले से पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी निश्चित रूप से जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है . स्थानीय थानों की पुलिस उनसे पूछताछ कर चुकी है. अब आगे की कार्रवाई जिला मुख्यालय में होगी.