21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भ्रामक बयान दे रहे कार्यपालक अभियंता’

गया: मुस्तफाबाद स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में आवास बोर्ड के मकान में रह रहे आवंटियों ने बोर्ड के कार्यपालक अभियंता आरबी सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोक समिति के सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि 22 नवंबर को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जो घोषणा की […]

गया: मुस्तफाबाद स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में आवास बोर्ड के मकान में रह रहे आवंटियों ने बोर्ड के कार्यपालक अभियंता आरबी सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

लोक समिति के सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि 22 नवंबर को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जो घोषणा की गयी थी, वह उनके हित में नहीं थी. इसी कारण वह 26 नवंबर को आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता के पास प्रदर्शन करते हुए गये थे. उन्होंने बताया है कि उक्त घोषणा में कहा गया था कि ‘30 नवंबर 2013 तक आवंटियों के पास जो बकाया राशि है, का भुगतान नहीं करने की स्थिति में आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया अपनाते हुए उन्हें आवास से निकाल दिया जायेगा.

यदि इस बारे में किसी को कुछ कहना है, तो वह कार्यालय में आकर कार्यपालक अभियंता से मिलें. इस कारण सभी आवंटी आंदोलित हो गये और लोक समिति के बैनर तले बकाये की विस्तृत जानकारी मांगने कार्यालय पहुंचे. इस पर श्री सिंह का यह बयान कि उनके आने से कार्यालय में अव्यवस्था फैल गयी. साथ ही यह भी कि आवंटित भूमि से अधिक कब्जा करनेवाले ही परेशान हैं. असत्य व बेबुनियाद है. उन्होंने लोक समिति ने कार्यपालक अभियंता को पुन: बताना चाहा है कि जब तक उनका मामला हाइकोर्ट में लंबित है, इस प्रकार की घोषणाएं नहीं करें. ऐसे में किस परिस्थिति में सर्वे व और फिर यह घोषणा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें