गया: किशोरावस्था शिक्षा ‘तरंग’ की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल में नोडल शिक्षकों की एक बैठक हुई. इसमें तरंग को और भी प्रभावी बनाने की आवश्यकता जतायी गयी. इसके लिए क्लिप चार्ट व सीडी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया.
साथ ही तरंग क्लब का गठन करने का भी निर्देश दिया. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद्, पटना व सेडपा इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रजनी अंबष्ठा ने की.
जिला नोडल पदाधिकारी ब्रजभूषण सिंह चौहान ने बैठक के औचित्य पर विस्तार से चर्चा की. सेडपा इंडिया के कंसलटेंट संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम संचालन में आने वाली परेशानियों व उसके निदान पर चर्चा की. बैठक में मास्टर ट्रेनर भगवान प्रसाद शर्मा, डॉ अनीता ओझा, डॉ मनोज कुमार निराला, चित्रलेखा समेत 49 शिक्षकों ने भाग लिये. प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजाराम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.