गया: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में शुक्रवार को डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले में नामजद मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए), बिहार चिकित्सा सेवा संघ (भासा), बिहार संविदा चिकित्सक संघ, बिहार डेंटल चिकित्सक संघ व बिहार जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को आक्रोश रैली निकाली गयी. जेपीएन से निकली रैली में सीनियर-जूनियर डॉक्टर्स, नर्सेज, पारा मेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों ने भाग लिया.
बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें नामजद मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी हैं. गौरतलब है कि आगामी 28 नवंबर को जिले की स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की घोषणा की गयी है.
हालांकि, इस पर बुधवार की शाम आइएमए हॉल में आयोजित बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. रैली में आइएमए, गया इकाई के अध्यक्ष डॉ शिवबचन सिंह, सचिव रामसेवक प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ शारदानंद सिंह, डॉ यूएन भदानी, डॉ आर कुमार, डॉ सीताराम प्रसाद, डॉ एसकेपी सिंह, डॉ रामेश्वर प्रसाद, भाषा जिला प्रवक्ता डॉ उमेश कुमार वर्मा, एएनएमएमसीएच शाखा भासा के सचिव डॉ पीके सिन्हा, डॉ केके लोहानी, डॉ पीएन राय, जेपीएन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ नसीम अहमद, डॉ एनके गुप्ता, डॉ एनएम सिंह समेत कई चिकित्सक शामिल थे.