14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘परचाधारियों को जल्द दखल करायें जमीन’

गया: समाहरणालय में शुक्रवार को भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम ने जिले के बोधगया, परैया, गुरारू व अतरी के 60 महादलितों को बंदोबस्ती के परचे बांटे. इसमें गुरारू के सबसे अधिक 48, अतरी के 10 व बोधगया के कालचक्र मैदान के किनारे के आठ महादलितों को भी परचे दिये गये. इनमें कई लोगों […]

गया: समाहरणालय में शुक्रवार को भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम ने जिले के बोधगया, परैया, गुरारू व अतरी के 60 महादलितों को बंदोबस्ती के परचे बांटे. इसमें गुरारू के सबसे अधिक 48, अतरी के 10 व बोधगया के कालचक्र मैदान के किनारे के आठ महादलितों को भी परचे दिये गये.

इनमें कई लोगों का तो अपनी जमीन पर दखल कब्जा में हैं, जबकि परती जमीन का भी परचा दिया गया जिन्हें जल्द ही दखल कब्जा दिलाने के लिए एसडीओ व डीसीएलआर को आदेश दिया गया. इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि महादलितों को अतिशीघ्र भूमि आवंटित किये जायें. साथ ही जिन महादलितों को जमीन नहीं मिली है, उन्हें जल्द दिलाने की प्रक्रिया शुरू करें.

जिले में आम व खास जमीन कितना है उसकी प्रकृति व स्वभाव के बारे में जानकारी कर रिकार्ड बनायें. सर्वे का काम जितना जल्द ही करे लें. उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत तक भूमि सुधार, डीसीएलआर व सीओ के कार्यालय हर हालत में कंप्यूटरीकृत हो जायेंगे. इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. कंप्यूटरीकृत हो जाने से हर तरह का डाटा इंट्री रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दाखिल खारिज के मामले को भी लंबित न रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें