7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सामने आये टैक्स चोरी के मामले

गया: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को शहर में बिसार तालाब के पास स्थित चोपड़ा एजेंसी व गया-बोधगया रोड में धनावां गांव के पास स्थित हल्दी के कारोबारी अशोक केसरी के कारोबार की जांच की. विभाग के मगध प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त डॉ विनोद कुमार दुदानी ने बताया कि दोनों कारोबारियों के ठिकानों […]

गया: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को शहर में बिसार तालाब के पास स्थित चोपड़ा एजेंसी व गया-बोधगया रोड में धनावां गांव के पास स्थित हल्दी के कारोबारी अशोक केसरी के कारोबार की जांच की.

विभाग के मगध प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त डॉ विनोद कुमार दुदानी ने बताया कि दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर सर्वे के दौरान टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. चोपड़ा एजेंसी के कारोबारी ने अपने स्टॉक में करीब दो करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की बात पटना में टैक्स देने के दौरान बतायी. इस स्टॉक रिपोर्ट पर शक हुआ. इस कारण चोपड़ा एजेंसी के स्टॉक की

जांच करायी जा रही है. कार्रवाई देर रात तक चलेगी. अब तक हुई जांच के अनुसार, चोपड़ा एजेंसी में करीब एक करोड़ रुपये के माल का स्टॉक है. कारोबारी द्वारा दो करोड़ रुपये का स्टॉक दिखा कर टैक्स की चोरी करने का नया मामला है. उन्होंने बताया कि कारोबारी ने माल नहीं बिकने की बात बता कर रेकॉर्ड में स्टॉक दिखाया है. यह टैक्स चोरी का नया तरीका है.

हालांकि, इस संबंध में चोपड़ा एजेंसी के प्रोपराइटर से संपर्क नहीं हो सका. श्री दुदानी ने बताया कि धनावां गांव के पास स्थित हल्दी के कारोबारी अशोक केसरी के कारोबार की भी जांच करायी गयी. इस दौरान वहां से करीब 350 बोरे में रखी गयी सैकड़ों क्विंटल हल्दी बरामद हुई. पता चला है कि उक्त व्यवसायी विभाग को टैक्स नहीं देते थे. हल्दी व्यवसायी के कारोबार की जांच की जा रही है. अनुमान है उनसे करीब दो-तीन लाख रुपये टैक्स वसूला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें