23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही काउंटर के सहारे आरटीपीएस

गया: नगर प्रखंड की आरटीपीएस कार्यालय काउंटर पर गुरुवार को सुबह से ही लोगों की कतार लगी थी. सभी आवासीय, जाति व आयु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे थे. महिलाएं व पुरुष को एक ही लाइन थी. इससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी. कतार में लगे कुछ बदमाश युवक लगे थे, जिन्हें कोई […]

गया: नगर प्रखंड की आरटीपीएस कार्यालय काउंटर पर गुरुवार को सुबह से ही लोगों की कतार लगी थी. सभी आवासीय, जाति व आयु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे थे. महिलाएं व पुरुष को एक ही लाइन थी.

इससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी. कतार में लगे कुछ बदमाश युवक लगे थे, जिन्हें कोई प्रमाण पत्र बनाने नहीं थे. सिर्फ उद्देश्य था महिलाओं को परेशान करना. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण महिलाएं परेशान होती रही. ऐसी परेशानी तीन दिनों से महिलाएं ङोल रहीं हैं.

जानकारी के अनुसार, आरटीपीएस कार्यालय में शॉट सर्किट से लगा लगाने के कारण तीन दिनों पहले बिजली के तार जल गये थे. इसे ठीक नहीं कराया गया, इससे कंप्यूटर से कोई काम नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण मिनटों का काम घंटों में हो रहा है व घंटों के काम के लिए लोगों को दूसरे दिन सुबह से ही कतारबद्ध हो जाना पड़ रहा है. दूर दराज से आये लाभुकों को तो बिना प्रमाण-पत्र लिये ही वापस लौटना पड़ रहा है.

आरटीपीएस कार्यालय के कर्मचारियों किसी तरह एक कंप्यूटर चालू कर प्रमाण पत्र निर्गत कर रहे हैं. इसके लिए एक ही काउंटर रहने के कारण महिलाओं व पुरुषों को एक साथ कतार में लगाना पड़ रहा है.

गुरुवार को कतार में लगी गीता देवी,मंजु देवी, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी ने बतायी कि कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. इसके कारण बहुत परेशानी हो रही है. कई युवक पीछे से आकर आगे लाइन में जबरन लग जाता है. काउंटर के समीप हम सभी आज पहुंचेंगे या फिर कल भी आना पड़ेगा कहना मुश्किल है. दो घंटे से जहां कतार में थे वहीं हैं. पीछे से आकर आगे कतार में लगने वाले युवकों की शिकायत काउंटर पर भी की, लेकिन कोई सुनने तक को तैयार नहीं हैं.

इस संबंध में स्थानीय अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि शॉट सर्किट से काम बाधित हो रहा है. शीघ्र ही उसे दुरुस्त करा लिया जायेगा. फिलहाल एक जेनेरेटर की व्यवस्था बहाल की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें