गया: नर्स किरण शर्मा हत्याकांड के मास्टरमाइंड व हमलावरों का सुराग पाने के लिए पुलिस लगातार हाथ-पांव मार रही है. अतरी थाने की पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय परिसर में स्थित किरण के क्वार्टर से किसी पुरुष के दो स्वेटर बरामद किये हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में तैनात किरण हर सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को नाइट ड्यूटी करती थी. उनके जिम्मे ऑपरेशन थियेटर रहता था. वह अस्पताल के ही कमरे में रहती थीं. नाइट ड्यूटी के दौरान वह उसी कमरे में चाय व नाश्ता लेने के बाद करती थीं.
परिजनों ने किया हंगामा
पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक शुभम ने मंगलवार को बताया कि किरण के पिता कामेश्वर शर्मा व उनके परिजन वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. वे किरण के क्वार्टर को खोलना चाह रहे थे. लेकिन, उन्हें बताया गया कि यह मामला पुलिस केस से जुड़ा है. ऐसी स्थिति में कमरे को सक्षम पदाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में ही खोलना उचित होगा. मना करने के बावजूद श्री शर्मा ने कमरा खोल दिया और सामान की तलाशी शुरू कर दी.
इस बीच, श्री शर्मा ने अतरी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी बुला लिया. थानाध्यक्ष ने स्वास्थ्य प्रबंधक को बताया कि किरण के पिता उनका सामान ले जाना चाहते हैं. उन्हें ले जाने दीजिए. पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी में कमरे में रखे एक-एक सामान का जायजा लिया गया, जो अस्पताल के थे, उन्हें वहीं छोड़ दिये गये.
परिजन किरण के सामान अपने साथ ले गये. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि किरण के परिजनों के हंगामे के संबंध में वरीय अधिकारियों से बात की गयी है. बुधवार को इसकी शिकायत डीएसपी से की जायेगी. खिजरसराय थाने में परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि हंगामे के बाद वह सिविल सजर्न से एक मामले पर मुलाकात करने गया शहर चले आये थे. इस कारण मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी.