गया: जगजीवन कॉलेज में यूजीसी ने छात्रवास के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. इससे यहां के विद्यार्थियों की वर्षो पुरानी मुराद पूरी होने जा रही है. इससे छात्रों में प्रसन्नता है.
प्रधानाचार्य डॉ सुनील सुमन ने बताया कि छात्रवास निर्माण के लिए यूजीसी से पत्र व एक किस्त के 40 लाख रुपये भी मिले हैं. इसके निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द से जल्द काम शुरू हो जायेगा.
100 विद्यार्थियों की होगी व्यवस्था
इस छात्रवास में 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी. ज्ञातव्य हो कि शहर के पूरब फल्गु नदी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित होने के कारण इस कॉलेज में अधिकतर विद्यार्थी सुदूरवर्ती देहाती क्षेत्र से पढ़ने आते हैं. गरीबी व पिछड़ेपन के कारण किराये के मकान में रह कर पढ़ने की स्थिति में नहीं रहते हैं. इस कारण किसी तरह कॉलेज पहुंच कर पढ़ाई -लिखाई कर पाते हैं.
छात्रवास का निर्माण हो जाने पर वैसे छात्र भी इसमें रह सकेंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
एक करोड़ की आयेगी लागत
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रवास बनाने में एक करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके लिए 80 लाख रुपये यूजीसी व 20 लाख रुपये कॉलेज फंड से लगाने हैं. उन्होंने बताया कि छात्रवास बनाने के लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गयी है. मानपुर के सीओ को आवेदन देने पर अमीन भेजा गया था, जिसने कॉलेज की जमीन की नापी कर ली है. अब छात्रावास का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.