गया: बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को पंचायती अखाड़ा स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में क्विज प्रतियोगिता मुनि लाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इसमें 11 प्रयोगशाला विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के पाठ्य-पुस्तकों पर आधारित इस क्विज प्रतियोगिता में पहले व दूसरे स्थान के लिए चयनित प्रतिभागियों को पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी प्रबंधक अजय कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने पुरस्कृत किया.
पुरस्कृत होनेवाले प्रतिभागियों में नीतू, अंशु व प्रिंसी (तीनों प्रथम) व सनवीर कटियार, प्रियांशु कुमार व सोनम कुमारी (तीनों द्वितीय) का नाम शामिल है.
इस मौके पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री कुमार ने इस तरह के सृजनात्मक कार्यो में हमेशा सहयोग करने का भरोसा दिया. कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार व जितेंद्र कुमार ने बारी-बारी से की. मौके पर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व वरीय प्रबंधक भी मौजूद थे.