23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी में पंचदेवता घाट पर बनाये जायेंगे 12 कुंड

युद्धस्तर पर चल रहा साफ-सफाई का काम टिकारी : छठ घाटों में प्रमुख पंचदेवता घाट पर अर्थमूवर से कुंड बनाये जा रहे हैं. घाट पर मौजूद सीटी मैनेजर नगर पंचायत असगर अली ने बताया कि पंचदेवता घाट पर लगभग 12 कुंड बनाये जायेंगे. इसके लिए काम शुरू है. नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन ने बताया […]

युद्धस्तर पर चल रहा साफ-सफाई का काम

टिकारी : छठ घाटों में प्रमुख पंचदेवता घाट पर अर्थमूवर से कुंड बनाये जा रहे हैं. घाट पर मौजूद सीटी मैनेजर नगर पंचायत असगर अली ने बताया कि पंचदेवता घाट पर लगभग 12 कुंड बनाये जायेंगे. इसके लिए काम शुरू है. नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन ने बताया कि मंगलवार की सुबह सफाई व पानी छिड़काव का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया जायेगा. सफाई व जल छिड़काव का कार्य टिकारी बाजार के सभी मुख्य मार्ग, पंचदेवता घाट जानेवाले रोड के अलावा सभी चौक-चौराहे पर होगा. उन्होंने बताया कि पीने के पानी के लिए वाटर टैंक भी रखा जायेगा.

मोरहर नदी के घाट- पंचानपुर घाट, नेपा घाट, रूपसपुर घाट, कुसाप घाट, पडरिया घाट, लखीबाग घाट, वैध बिगहा घाट, गहरापुरघाट चकमढ घाट, फेनागी घाट, निमसर पुलिस गेट घाट, पचमहला घाट व फनागी

बुढ़नदी में – पुरा घाट, अर्कढिवरिया घाट, गुलजाना घाट, अलालपुर घाट व पनशाना घाट

गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, भुरहा में शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से घाटों की सफाई की गयी. दुब्बा गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि सफाई कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजीवरंजन दांगी के अलावा मिथिलेश पांडेय शामिल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें