14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में बन रहे नये छठ घाट

मानपुर में बन रहे नये छठ घाटफोटो मानपुर 06 – फल्गु नदी में जेसीबी से कुंड का निर्माण कराते पदाधिकारी व समाजसेवी.प्रतिनिधि, मानपुर छठ पर्व की तैयारी के मद्देनजर मानपुर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पदाधिकारियों व समाजसेवियों की तरफ से नये घाटों का निर्माण, पुराने घाटों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था करायी […]

मानपुर में बन रहे नये छठ घाटफोटो मानपुर 06 – फल्गु नदी में जेसीबी से कुंड का निर्माण कराते पदाधिकारी व समाजसेवी.प्रतिनिधि, मानपुर छठ पर्व की तैयारी के मद्देनजर मानपुर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पदाधिकारियों व समाजसेवियों की तरफ से नये घाटों का निर्माण, पुराने घाटों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था करायी जा रही है. शनिवार को नगर आयुक्त विजय कुमार व मानपुर सीओ रामविनय शर्मा प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेते रहे.जानकारी के अनुसार, छठ व्रतियों को अर्घ देने के लिए फल्गु नदी में खोदे जा रहे हैं. सीताकुंड, लखीबाग, भुसुंडा, भास्कर घाट, दिनकर घाट व मल्लाह टोली घाट के सामने नदी में कुंड खोदने का काम चल रहा है. वहीं, मानपुर सूर्य पोखरा की साफ-सफाई काम के अलावा वहां पर लाइट व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. कुछ समाजसेवियों ने पैमार नदी, सनौत सूर्य मंदिर घाट व शादीपुर के पास फल्गु नदी में भी नये घाटों का निर्माण कराया जा रहा है. घाट निर्माण व कुंड खुदाई में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया, सुधीर कुमार, मुन्ना खटीक, गोपाल पटवा, मनोज कुमार, मोहमद ताहिर हुसैन, कारु मांझी व रंजीत सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं. उधर, मानपुर मल्लाह टोली के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य विक्की कुमार सहनी, संजय सहनी, संजय चौधरी व राहुल कुमार के अलावा दर्जनों युवकों के नेतृत्व में साफ-सफाई करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें