जोरदार तरीके से निभायेंगे विपक्ष की भूमिका : मांझीअपने राजनीतिक कैरियर में पहली बार विपक्ष में बैठेंगे पूर्व मुख्यमंत्री जनता की आवाज को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने का दिया भरोसाफोटो-रोशन कुमार, गयाविधानसभा चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त मिलने के बाद भी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के हौसले बुलंद हैं. अब वह सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करने की तैयारी कर रहे हैं. दीपावली की छुट्टी मनाने अपने गांव गया जिले के खिजरसराय थाने के महकार पहुंचे पूर्व सीएम ने गुरुवार को प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि वह राजनीति में 1980 से सक्रिय हैं. उनके 35 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में ऐसा पहली बार होगा, जब वह विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे. वह जब भी विधायक बने, तो हमेशा सता पक्ष के साथ ही रहे. लेकिन, यह भी तय है कि इस बार वह विपक्ष की भूमिका भी जोरदार तरीके से निभायेंगे. वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं. सरकार के इन व आउट के बारे में हर प्रकार का अनुभव हो चुका है. विपक्ष के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वह जोरदार तरीके से जनता की आवाज को विधानसभा में बुलंद किया जायेगा. .. तो नहीं रखते विधानसभा में कदम उदय नारायण चौधरी पर कटाक्ष करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि श्री चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष की कुरसी की गरिमा को धूमिल किया है. इनके क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर ही उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक उदय नारायण चौधरी विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे, तब तक वह विधानसभा में कदम ही नहीं रखेंगे. लेकिन, इस बार इमामगंज की जनता ने उन्हें ऐसा नकारा है कि अब वह न तो अब विधानसभा के सदस्य रह पायेंगे और न ही अध्यक्ष. नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल पूर्व सीएम ने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है. अपने राजनीतिक कैरियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. विधानसभा व लोकसभा का चुनाव भी हार चुका हूं. मंत्री पद का शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने समेत नौ महीने बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का माहौल भी देख चुका हूं. इसके अलावा ऐसे कई मौके आये, जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, हर परिस्थिति को उन्होंने मजबूती के साथ झेला. श्री मांझी ने कहा कि इस चुनाव में महागंठबंधन को बहुमत मिला है. वह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.नीतीश को दबाव देनेवालों से बचने की सलाहपूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनने की बधाई वह फोन कर दे चुके हैं. साथ ही, नीतीश जी को यह सलाह भी दिया हूं कि वह सरकार चलाने के दौरान दबाव देनेवालों से बच कर रहें. कहीं दबाव देनेवाले आपको मुखौटा बना दें और अपना काम न साध लें. पूर्व सीएम ने कहा कि वह लालू यादव को अच्छी तरह से जानते हैं. पूर्व में उनके नेतृत्व में कामकाज व उन्हें करीब से जानने का मौका मिल चुका है. लालू यादव कभी भी अच्छे कामकाज के लिए नहीं, गलत काम करनेवालों को संरक्षण देने के लिए दबाव डालते हैं. अगर लालू यादव के दबाव को नीतीश कुमार अपनी कुरसी बचाये रखने के लिए बरदाश्त कर गये, तो मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अगर नीतीश ने लालू के दबाव का विरोध किया, तो मुख्यमंत्री की कुरसी जाने में देर नहीं लगेगी. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी इच्छा है कि नीतीश कुमार सरकार चलाएं. नहीं तो, नीतीश कुमार को यह बोलने का मौका मिल जायेगा कि उन्हें सरकार चलाने का मौका ही नहीं मिला. सरकार चलाने के बाद ही नीतीश कुमार काे यह समझ में आ जायेगा कि लालू प्रसाद का दबाव कैसा होता है. पूर्व सीएम ने सहयोगियों के साथ बनायी रणनीति पूर्व सीएम गुरुवार को अपने करीबी पूर्व विधान पार्षद (भाजपा नेता) अनुज कुमार सिंह व रामेश्वर यादव सहित अन्य नेताओं के साथ घंटों मंत्रणा की और भविष्य की रणनीति बनायी. विधानसभा में मिली हार पर विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा पूर्व विधान पार्षद ने प्रभात खबर को बताया कि वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एयरपोर्ट पर फोटो खिंचाने में ही व्यस्त रहे. जमीनी हकीकत को न तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया और न ही इससे केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया. वह सिर्फ ड्राइंग रूम में बैठ कर चुनावी विश्लेषण करते रहे, जबकि उनको 21 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गयी थी. उन्होंने चुनाव के दौरान 21 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा तक नहीं किया.
BREAKING NEWS
जोरदार तरीके से निभायेंगे विपक्ष की भूमिका : मांझी
जोरदार तरीके से निभायेंगे विपक्ष की भूमिका : मांझीअपने राजनीतिक कैरियर में पहली बार विपक्ष में बैठेंगे पूर्व मुख्यमंत्री जनता की आवाज को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने का दिया भरोसाफोटो-रोशन कुमार, गयाविधानसभा चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त मिलने के बाद भी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के हौसले बुलंद हैं. अब वह सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement