मौलाना आजाद ने तकनीकी शिक्षा पर दिया जोरसीयूएसबी के गया व पटना परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस फोटो-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी व देश के पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप पर मनाया गया. इस अवसर पर सीयूएसबी के पटना व गया परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए. पटना कैंपस में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की औपचारिक शुरुआत मौलाना अबुल कलाम आजाद की तसवीर पर फूल-माला चढ़ाकर व दीप जलाया. इसमें कुलसचिव (कार्यवाहक) डॉ सीएल प्रभावती के साथ अन्य लोगों ने भाग लिया. मौलाना आजाद की 127वीं जयंती के अवसर पर यूनिवर्सिटी के सांखियकी विभाग के विभागाध्क्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिन्हा ने उनकी जीवनी पर एक व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना आजाद ने देश में आधुनिक शिक्षा की महत्ता पर खास योगदान दिया था. उनके प्रयासों से आइआइटी जैसे उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा देनेवाले संस्थानों स्थापना हुई. प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि आज भी मौलाना आजाद के विचारों को जानने-समझने व व्यवहारिक तौर पर अपनाने की जरूरत है. इससे देश का समुचित विकास हो सकता है. कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे देश के भविष्य हैं. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुमूल्य भूमिका है. उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद की जीवन से प्रेरणा के साथ सीयूएसबी से शिक्षा प्राप्त करके स्टूडेंट्स देश व दुनिया में शिक्षा की राेशनी फैला सकते हैं. विश्वविद्यालय के गणित विभाग के छात्र मो अजहरुद्दीन ने भी मौलाना आजाद पर अपने विचार व्यक्त किये. वहीं, मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी पर आधारित फिल्म डिवीजन द्वारा निर्मित डाॅक्यूमेंट्री की भी स्क्रीनिंग की गयी. गौरतलब है कि मौलाना आजाद की जयंती 11 नवंबर को देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन दीपावली की छुट्टी के कारण सीयूएसबी में यह खास दिवस एक दिन पहले ही मनाया गया.
BREAKING NEWS
मौलाना आजाद ने तकनीकी शक्षिा पर दिया जोर
मौलाना आजाद ने तकनीकी शिक्षा पर दिया जोरसीयूएसबी के गया व पटना परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस फोटो-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी व देश के पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप पर मनाया गया. इस अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement