बोधगया: छठ पर्व के अवसर पर रिवर साइड रोड पर आनंद वन (काली मंदिर) के पास भगवान भास्कर की प्रतिमा बैठाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वर्ष 2008 से नव जागरण क्लब यहां पूजा पाठ करता है. इस पर करीब ढाई लाख रुपये खर्च होने की संभावना है.
क्लब के सदस्यों ने बताया कि पंडाल बनाने में डेढ़ लाख रुपये, लाइट की व्यवस्था पर 25 हजार, भगवान भास्कर व अन्य मूर्तियों पर 21 हजार सहित छठ व्रतियों के लिए घाट पर कपड़े बदलने के लिए केबिन व प्रसाद वितरण के मद में भी खर्च होने हैं.
छठ के नहाय-खाय के दिन बागेश्वरी से मूतियों को ले जा कर स्थापित किया जायेगा. प्रतिमा बैठाने में नव जागरण क्लब के उमाशंकर पटेल, राज सागर, चंद्र प्रकाश, रवि शंकर, उपेंद्र कुमार, अलखदेव उर्फ छूल्लू सिंह, राकेश गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, विजय प्रकाश उर्फ रिंकु, अभिषेक राय, राजकुमार मल्लाह व तूफान कुमार सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय है.