पिछड़ रहे गांवों को प्राथमिकता : कुमार सर्वजीत जीत पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी बधाईकहा, सभी वर्गों के सहयोग से जीता चुनाव फोटो- कुमार सर्वजीतबोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने इस बार बाजी मार ली. उन्होंने भाजपा के श्यामदेव पासवान (निवर्तमान विधायक) को 30,473 वोट से हराया. जीत के बाद उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उनका सबसे ज्यादा ध्यान वैसे गांवों का विकास करना होगा, जो अब तक विकास के मामले में काफी पीछे रह गये हैं. गांवों में सड़क, बिजली के साथ ही सिंचाई के संसाधनों को दुरुस्त करने पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा.सामाजिक समरसता के माहौल को बरकरार रखते हुए सभी वर्गों के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में काम किया जायेगा. इसके साथ ही पिछले कार्यकाल के दौरान शेष रहे कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. कुमार सर्वजीत ने कहा कि दूर-दराज के गांवों में शिक्षा की स्थिति को और बेहतर करने व मुख्य रूप से छात्राओं की सुविधा पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए क्षेत्र में लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा. बोधगया में पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा. सरकार का ध्यान बोधगया के प्रति आकर्षित कराया जायेगा व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहूलियत दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोगों ने उन्हें वोट दिया है, वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
BREAKING NEWS
पिछड़ रहे गांवों को प्राथमिकता : कुमार सर्वजीत
पिछड़ रहे गांवों को प्राथमिकता : कुमार सर्वजीत जीत पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी बधाईकहा, सभी वर्गों के सहयोग से जीता चुनाव फोटो- कुमार सर्वजीतबोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने इस बार बाजी मार ली. उन्होंने भाजपा के श्यामदेव पासवान (निवर्तमान विधायक) को 30,473 वोट से हराया. जीत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement