14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल-गया पैसेंजर में लूटपाट

गया: किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन (53629) में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर व गया जंकशन के बीच हथियारों से लैस सात-आठ अपराधियों ने लूटपाट की. यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए इन अपराधियों ने फायरिंग के बाद मारपीट भी की. इस दौरान कई यात्री घायल भी हो गये. लूटपाट के बाद सभी अपराधी […]

गया: किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन (53629) में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर व गया जंकशन के बीच हथियारों से लैस सात-आठ अपराधियों ने लूटपाट की. यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए इन अपराधियों ने फायरिंग के बाद मारपीट भी की. इस दौरान कई यात्री घायल भी हो गये. लूटपाट के बाद सभी अपराधी शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पहले ट्रेन रोक (चेन खींच कर) भाग निकले. घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन में अफरातफरी मच गयी.

कुछ देर बाद ट्रेन गया जंकशन पहुंची. मौके पर पहुंची रेल थाने की पुलिस के समक्ष तीन पीड़ितों ने मामले की शिकायत की. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि डेल्हा थाने के मंदराज बिगहा के उमेश कुमार से 48 हजार रुपये, कोतवाली थाने के रामधनपुर-पिपरगली के के अनिल कुमार से 10 हजार व स्वराजपुरी रोड-मखलौटगंज के प्रमोद कुमार से अपराधियों ने आठ हजार रुपये लूट लिये.

जानकारी के अनुसार, किऊल से आ रही पैसेंजर मानपुर रेलवे स्टेशन पर 7:40 बजे पहुंची थी. वहां से ट्रेन 8:04 बजे खुली. मानपुर से ट्रेन के खुलते ही अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. पुलिस का अनुमान है कि जिन तीन व्यवसायियों ने लूटपाट की शिकायत की है, उन पर पहले से ही अपराधियों की नजर थी. उन्हें इस बात की जानकारी थी कि तीनों कारोबार के बकाये रुपये की वसूली कर ट्रेन से गया लौट रहे हैं. अपराधियों के हमले में विशेष रूप से तीनों व्यवसायी ही निशाने पर थे.

रेल डीएसपी ने की मामले की छानबीन
गुरुवार को रेल डीएसपी लालबाबू प्रसाद ने अपने अधिकारियों के साथ घंटों क्राइम कंट्रोल मीटिंग की थी. उनकी पोस्टिंग पटना सिटी में है इस कारण वह रात करीब आठ बजे एक ट्रेन से पटना के लिए रवाना हो गये. लेकिन, जब उन्हें ट्रेन में लूटपाट की जानकारी मिली, तो वह जहानाबाद में ही उतर गये और सड़क मार्ग से गया लौटे व मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें