एंबुलेंस, दमकल…, रखें सभी इंतजाम फोटो – दीपावली व छठ को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये आदेश आज डीएम करेंगे शहर के सभी घाटों का निरीक्षण संवाददाता, गया दीपावली व छठ दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं. ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेवारी बनती है कि इन दोनों पर्व के दौरान लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायें. दोनों त्योहारों में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाये. एंबुलेंस व दमकल को तैयार रखा जाये. इमरजेंसी के दौरान किसी भी सूरत में देर नहीं होनी चाहिए. ये निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को दी. गुरुवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पताल दीपावली व छठ के दौरान 24 घंटे अलर्ट रहेंगे. डीएम ने नगर आयुक्त व नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को सभी नदी घाटों व तालाबों की सफाई कराने और वहां रोशनी व अन्य इंतजाम कराने को कहा. उन्होंने फल्गु नदी में जगह-जगह कुंड तैयार करने को भी कहा. डीएम ने छठ घाटों पर पटाखे जलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया. सूचना है कि डीएम शुक्रवार की दोपहर शहर के घाटों का निरीक्षण करेंगे.
BREAKING NEWS
एंबुलेंस, दमकल…, रखें सभी इंतजाम
एंबुलेंस, दमकल…, रखें सभी इंतजाम फोटो – दीपावली व छठ को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये आदेश आज डीएम करेंगे शहर के सभी घाटों का निरीक्षण संवाददाता, गया दीपावली व छठ दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं. ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेवारी बनती है कि इन दोनों पर्व के दौरान लोगों को सभी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement