10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यामाहा का नया मॉडल भी बाजार में

गया: दोपहिया वाहनों की श्रेणी में पार्वती यामाहा ने शहर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. यह शो रूम पूरे बिहार में वाइबीएस की मान्यता वाला पहला शो रूम है. यामाहा ने अपने युवा व उत्साही उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ‘एफ जेड एस व फेजर’ का यह नया एडिशन लांच किया है, […]

गया: दोपहिया वाहनों की श्रेणी में पार्वती यामाहा ने शहर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. यह शो रूम पूरे बिहार में वाइबीएस की मान्यता वाला पहला शो रूम है. यामाहा ने अपने युवा व उत्साही उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ‘एफ जेड एस व फेजर’ का यह नया एडिशन लांच किया है, जो बदलते पैशन व फैशन के अनुरूप अपने आप को बदलते रहते हैं.

एफ जेड सीरीज के स्पेशल एडिशन को बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ग्राहकों को यामाहा ‘रे’ व ‘रे-जेड’ स्कूटर व स्पोर्ट्स बाइक खूब आकर्षित कर रहे हैं. दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर शो रूम द्वारा स्क्रैच एंड विन ऑफर चलाया जा रहा है.

धनतेरस को लेकर अब हाल यह है कि फेजर लिमिटेड एडिशन व यामाहा स्कूटर की सारी गाड़ियां बुक हो चुकी हैं. अंतत: अब लोग धनतेरस के बाद की भी बुकिंग कर रहे हैं. ग्राहकों की सुविधा व बढ़ती गाड़ियों को देख कर पार्वती यामाहा जल्द ही पुलिस लाइन रोड में नया सर्विस सेंटर खोलने जा रही है. शो रूम द्वारा ग्राहकों को मोबाइल सर्विस भी जी जाती है. इसमें ग्राहक 15 किलोमीटर के अंदर इस सुविधा को 0631-6540002 पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं. गया के अलावा औरंगाबाद, जहानाबाद, दाउदनगर, नवीनगर, फतेहपुर व शेरघाटी में सब डीलर बनाये गये हैं. यहां के प्रोडक्ट में फेजर(153 सीसी), एफजेड-एस(153 सीसी), एफजेड 16(153), एसजेड एक्स व एसजेडआर(153 सीसी), वाइजेडएफ-आर15(150 सीसी), एसएस 125, वाइबीआर 125, वाइबीआर 110 व रे(113 सीसी) स्कूटर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें