63 फीसदी नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहींअब तक वेतन भुगतान की स्थिति में महज आठ प्रतिशत शिक्षकविभाग का दीपावली से पहले वेतन भुगतान का है आदेशसंवाददाता, गयाजिले के विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा नियोजित 10,700 शिक्षकों में अब तक मात्र 3,953 (37 फीसदी) शिक्षकों का ही वेतन निर्धारण हो पाया है. इनमें से महज 884 (आठ फीसदी) शिक्षक वेतन पाने की स्थिति में हैं. शेष 6,747 (63 फीसदी) शिक्षकों का अब तक वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दीपावली से पहले सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर जुलाई से सितंबर माह का भुगतान करने का आदेश दे रखा है.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि नगर निगम उत्तरी व नगर निगम दक्षिणी नियोजन इकाई को छोड़ किसी भी नियोजन इकाई में वेतन निर्धारण का काम संतोषजनक नहीं है. बांकेबाजार, फतेहपुर, मोहनपुर व शेरघाटी प्रखंड में अब तक एक भी शिक्षक का वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. बाराचट्टी, आमस, गुरुआ, डुमरिया, इमामगंज, खिजरसराय व वजीरगंज आदि प्रखंड की स्थिति भी दयनीय है. इस बाबत सभी नियोजन इकाई के नियोजन पदाधिकारियों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जवाब तलब किया गया है. उन्होंने बताया कि वेतन निर्धारण के बाद भी भुगतान में शिथिलता बरतनेवाले संबंधित नौ लिपिकों को कड़ी चेतावनी दी गयी है.
BREAKING NEWS
63 फीसदी नियोजित शक्षिकों का वेतन नर्धिारण नहीं
63 फीसदी नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहींअब तक वेतन भुगतान की स्थिति में महज आठ प्रतिशत शिक्षकविभाग का दीपावली से पहले वेतन भुगतान का है आदेशसंवाददाता, गयाजिले के विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा नियोजित 10,700 शिक्षकों में अब तक मात्र 3,953 (37 फीसदी) शिक्षकों का ही वेतन निर्धारण हो पाया है. इनमें से महज 884 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement