23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसराज पब्लिक स्कूल को मिली प्लस-टू की मान्यता

हंसराज पब्लिक स्कूल को मिली प्लस-टू की मान्यतासंवाददाता, गयाहंसराज पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ से पल्स-टू की मान्यता मिली है. अब इस स्कूल से मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को प्लस-टू की शिक्षा के लिए दूसरे संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा. निदेशक मनीष रुखैयार ने बताया कि सीबीएसइ ने गत 30 अक्तूबर को हंसराज स्कूल को प्लस-टू की […]

हंसराज पब्लिक स्कूल को मिली प्लस-टू की मान्यतासंवाददाता, गयाहंसराज पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ से पल्स-टू की मान्यता मिली है. अब इस स्कूल से मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को प्लस-टू की शिक्षा के लिए दूसरे संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा. निदेशक मनीष रुखैयार ने बताया कि सीबीएसइ ने गत 30 अक्तूबर को हंसराज स्कूल को प्लस-टू की मान्यता दी है. अब यहां पर तीनों संकायों (विज्ञान, कला व कॉमर्स) की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि शहर के अन्य संस्थानों की अपेक्षा हंसराज स्कूल में पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. इस कामयाबी के लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. उनकी कड़ी लगन व मेहनत के कारण ही आज विद्यालय को यह मुकाम हासिल हुआ है. इधर, विद्यालय को प्लस-टू की मान्यता मिलने से 10वीं के छात्र-छात्राओं में हर्ष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें