17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पसेवा में महिला की हत्या कर शव जलाया

पसेवा में महिला की हत्या कर शव जलायाससुराल के सभी सदस्य फरारमहिला के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, इमामगंजथाना क्षेत्र के पसेवा गांव में ससुरालवालों द्वारा एक महिला की हत्या कर शव को जला देने का मामला सामने आया हैं. इसमें पति व अन्य सदस्यों के नाम […]

पसेवा में महिला की हत्या कर शव जलायाससुराल के सभी सदस्य फरारमहिला के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, इमामगंजथाना क्षेत्र के पसेवा गांव में ससुरालवालों द्वारा एक महिला की हत्या कर शव को जला देने का मामला सामने आया हैं. इसमें पति व अन्य सदस्यों के नाम सामने आ रहे हैं. महिला के पिता इमामगंज थाना क्षेत्र के मोनेयां गांव निवासी अयोध्या मिश्र द्वारा थाना मे दिये गये आवेदन के अनुसार, शुक्रवार को नौ बजे उन्होंने बेटी उषा देवी से बात की थी. उस समय कोई बात नहीं थी. इसके बाद रात के करीब ढाई बजे फोन आया और दामाद अजीत मिश्र ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत हो गयी. दामाद ने उन्हें घर बुलाया. अयोध्या मिश्र ने उन्हें बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कह कर परिजनों के साथ पसेवा के लिए निकल गये. वहां पहुंचने के बाद पता चला कि शव को वाराणसी ले जाया गया है. इससे आशंका है कि उन लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को जला दिया है. नौ माह पहले हुई थी उषा की शादीउषा देवी के पिता अयोध्या मिश्र द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार, उषा की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उनके दामाद मोटरसाइकिल व रुपये की मांग करते रहे हैं. इधर, थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि लड़की के पिता अयोध्या मिश्र द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. लड़की के पिता ने दामाद अजीत मिश्र सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पसेवा स्थित मकान से सभी आरोपित फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें