21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की कमी दूर हो, नहीं तो नैक की टीम को बतायेंगे

टिकारी: एसएन सिन्हा कॉलेज में प्राचार्य रेखा कुमारी ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ एक बैठक की, जिसमें आगामी जनवरी माह में नैक की टीम के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्राचार्य व शिक्षकों ने अपील की कि छात्र-छात्राएं नैक की टीम के पास काॅलेज की समस्याओं को दरकिनार करते हुए […]

टिकारी: एसएन सिन्हा कॉलेज में प्राचार्य रेखा कुमारी ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ एक बैठक की, जिसमें आगामी जनवरी माह में नैक की टीम के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्राचार्य व शिक्षकों ने अपील की कि छात्र-छात्राएं नैक की टीम के पास काॅलेज की समस्याओं को दरकिनार करते हुए सकारात्मक बात रखें. इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कॉलेज अध्यक्ष विक्रांत पांडेय द्वारा विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों के कमी को दूर नहीं की जाती है, तो इस मामले को धरना प्रदर्शन के जरिये नैक की टीम के सामने जरूर रखेंगे.

शिक्षकों की नियुक्ति पर प्राचार्य द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखी गयी. इसके बाद इस मुद्दे पर पुन: बैठक तीन नवंबर को बुलायी गयी है.

इधर, छात्रों का कहना है कि कॉलेज की समस्याओं जैसे एनसीसी इकाई, महिला छात्रावास, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली सहित कई समस्याओं को प्राचार्य के सामने रखा गया. बैठक में अभाविप के कॉलेज मंत्री गुड्डू कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार व पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी शामिल थे.

इस संबंध में प्राचार्य डॉ रेखा कुमारी ने फोन पर बताया कि जनवरी में बेंगलुरु से नैक की टीम कॉलेज के दौरे पर आयेगी. सेवानिवृत्त शिक्षकों से पढ़ाई कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. स्टूडेंट्स की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मुद्दे पर पांच नवंबर को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की एक बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें