17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकरडीह से अज्ञात युवक का शव बरामद

पाकरडीह से अज्ञात युवक का शव बरामद वजीरगंज. पतेड़ मंगरावां पंचायत के पाकरडीह गांव के बधार में 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि युवक को पहले दो गाेलियां मारी गयी, फिर गला दबा कर हत्या कर दिये जाने की संभावना है. शव को […]

पाकरडीह से अज्ञात युवक का शव बरामद वजीरगंज. पतेड़ मंगरावां पंचायत के पाकरडीह गांव के बधार में 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि युवक को पहले दो गाेलियां मारी गयी, फिर गला दबा कर हत्या कर दिये जाने की संभावना है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, गया भेज दिया गया. समाचार लिखने तक अज्ञात लाश की पहचान नहीं हो पायी थी. भंगोसा की दो युवतियां लापतावजीरगंज. केनार-फतेहपुर पंचायत के भंगोसा गांव की दो युवतियां गुरुवार से लापता हैं. परिजनों ने दोनों युवतियों के लापता होने की शिकायत वजीरगंज थाने में की है. वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि भंगोसा गांव की दोनों युवतियां गुरुवार को अपने घर से वजीरगंज बाजार जाने के लिए एक ऑटो पर सवार हुई थीं, जो देर रात अपने घर नहीं लौटीं. परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को उक्त ऑटोचालक को पकड़ कर पूछताछ की. ऑटोचालक ने बताया कि दोनों युवतियां केनारचट्टी गांव तक गयी थी, जहां से वजीरगंज बाजार जाने के लिए दूसरे ऑटो में सवार हुई थीं. सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनवजीरगंज. नेहरू युवा केंद्र, गया के तत्वावधान में शहीद युवा क्लब, खजुरी की तरफ से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा कोर, वजीरगंज के रवि कुमार व स्वीटी कुमारी की देखरेख में हुआ. इसके बाद समारोह में शामिल सदस्यों ने साइकिल रैली भी निकाली. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरण प्रसाद ने की. इस मौके पर समाजसेवी बच्चन शोषित आजाद, संतोष कुमार व सलोनी कुमारी समेत क्लब के करीब 30 सदस्य मौजूद थे. सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों को दी गयी विदाई वजीरगंज. वजीरगंज महाविद्यालय के सेवानिवृत शिक्षाकर्मियों का विदाई समारोह प्रबंधन समिति के सचिव पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. समारोह में वनस्पति विज्ञान के सतीश प्रसाद सिंह, भूगोल के रामनरेश प्रसाद सिंह, कार्यालय सहायक रामावतार प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व आदेशपाल सूर्यदेव प्रसाद सिंह को सेवानिवृत्त होने पर अंग वस्त्र व विदाई प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रो नवल किशोर सिंह, प्रो गीता प्रसाद सिंह, डाॅ परमानंद पांडेय, डाॅ कृष्णदेव प्रसाद व प्रो आशुतोश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें