शेरघाटी: प्रखंड का बीटी बिगहा मध्य विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. खपरैल मकान में बच्चे बैठकर पढ़ते-लिखते हैं. एक कमरा ध्वस्त हो चुका है. छत जर्जर होकर नीचे की ओर झुक गयी है. यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
10 कमरों वाली बिल्डिंग में पांच कमरों की हालात जर्जर है. इससे यहां पढाई करने वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे दहशत में हैं. छात्र अविनाश कुमार, सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी व सुप्रिया ने बताया कि पढ़ाई करते समय भी डरे सहमें रहते हैं. गौरतलब है कि वर्ष 1950 में इस विद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण हुआ था. मरम्मत व देखरेख के अभाव में बिल्डिंग गिरने के कगार पर हैं.
स्थानीय निवासी बबलू सिंह, प्रकाश सिंह, निरंजन सिंह व अनिल सिंह आदि बताते हैं कि एक जमाने में यहां झौर लेमबुर्ठया, सलईया, बेलडीह, बनियाडीह, रौशनगंज सहित कई दूर दराज के गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं, पर आज इसकी हालात बदतर हो गयी है. विद्यालय के प्रभारी विनय प्रसाद ने बताया कि जगह के अभाव में बच्चों को यहां बैठा कर पढ़ाया जा रहा है. जर्जर हो चुके भवन की जानकारी विभाग को दे दी गयी है.