कुशल नेतृत्व के लिए डीएम हुए सम्मानितफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव, पितृपक्ष मेला, हज, दशहरा व मुहर्रम में कुशल प्रशासनिक नेतृत्व व नयी साेच के लिए अंजुमन फाउंडेशन की आेर से गुुरुवार काे डीएम संजय कुमार अग्रवाल काे सम्मानित किया गया. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में फाउंडेशन के सचिव सह सुप्रीम काेर्ट के अधिवक्ता हरीश अहमद मिनहाज के नेतृत्व में फाउंडेशन की आेर से डीएम को प्रशंसा पत्र दिया गया. इस दौरान अधिवक्ता हरीश अहमद मिनहाज ने कहा कि गया में पहली बार विधानसभा चुनाव शांतिपू्र्ण तरीके से संपन्न हुआ. यह डीएम की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, दूरदर्शिता व संयम का परिणाम है, जाे सराहनीय है. इस माैके पर डीएम ने सहयाेग के लिए गयावासियाें का आभार जताया. उन्हाेंने कहा कि जिले के नागरिकाें के सहयाेग के बिना यह संभव नहीं था. यह सम्मान सभी गयावासियाें का है. इस माैके पर माेहम्मद कामरान अासिफ, समीमुद्दीन हंबल, बिहार प्रदेश कांग्रेस अप्रवासी प्रकाेष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एजाज अख्तर, जदयू नेता व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, मुसलिम इंपॉवरमेंट फाेरम के सचिव तमीमउद्दीन हंबल, कैरियर ग्रुमर के निदेशक बदीउल अख्तर, मूवमेंट फॉर इकाेनॉमिक साेसायटी के माेहम्मद माेजाहिद हुसैन समेत कई गण्यमान लोग माैजूद थे.
कुशल नेतृत्व के लिए डीएम हुए सम्मानित
कुशल नेतृत्व के लिए डीएम हुए सम्मानितफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव, पितृपक्ष मेला, हज, दशहरा व मुहर्रम में कुशल प्रशासनिक नेतृत्व व नयी साेच के लिए अंजुमन फाउंडेशन की आेर से गुुरुवार काे डीएम संजय कुमार अग्रवाल काे सम्मानित किया गया. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में फाउंडेशन के सचिव सह सुप्रीम काेर्ट के अधिवक्ता हरीश अहमद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement