7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल स्टेटस बढ़ाने में बैंक मददगार : अयाजउद्दीन

साेशल स्टेटस बढ़ाने में बैंक मददगार : अयाजउद्दीनफाेटाे-गया क्लब कैंपस में चल रहा एसबीआइ का दाे दिवसीय महालाेन मेला मुख्य संवाददाता, गयाव्यक्ति का साेशल स्टेटस बढ़ाने में बैंक मददगार हाेता है. समाज व बैंक एक-दूसरे के पूरक हैं. हर एक व्यक्ति के सहयाेग से ही बैंकाें का विकास संभव है. बैंकर्स काे चाहिए कि अपने […]

साेशल स्टेटस बढ़ाने में बैंक मददगार : अयाजउद्दीनफाेटाे-गया क्लब कैंपस में चल रहा एसबीआइ का दाे दिवसीय महालाेन मेला मुख्य संवाददाता, गयाव्यक्ति का साेशल स्टेटस बढ़ाने में बैंक मददगार हाेता है. समाज व बैंक एक-दूसरे के पूरक हैं. हर एक व्यक्ति के सहयाेग से ही बैंकाें का विकास संभव है. बैंकर्स काे चाहिए कि अपने ग्राहकाें की सुविधा का हर संभव ख्याल रखें. उक्त बातें स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक माेहम्मद अयाजउद्दीन ने कहीं. इससे पहले उन्होंने गया क्लब कैंपस में बुधवार को एसबीआइ के दाे दिवसीय महालाेन मेले का उद्घाटन किया़ इस मौके पर मोहम्मद अजायउद्दीन ने कहा कि इस महालोन मेले में कार व हाेम लाेन के अलावा एसबीआइ के अन्य प्राेडक्ट्स के भी स्टॉल लगाये गये हैं. ग्राहकाें की सुविधा के मद्देनजर खाता खाेलने का काउंटर भी लगाया गया है. उन्हाेंने कहा कि दीपावली में घर व गाड़ी दाेनाें का मजा लाेग ले सकें, इसी उद्देश्य से यह मेला लगाया गया़, जहां अन्य बैंकाें की तुलना में एसबीआइ सस्ते ब्याज दर पर ये दाेनाें सुविधाएं लाेगाें काे देगा. मेला के पहले दिन कार लाेन के लिए 31 लाेगाें ने आवेदन दिया. इस पर एक कराेड़ 27 लाख रुपये का बजट आ रहा है. हाेम लाेन के लिए छह लाेगाें ने एक कराेड़ 48 लाख रुपये बैंक के लाेन लिये. 21 लाेगाें के बैंकखाते खाेले गये. 14 लाेगाें ने छह लाख 98 हजार रुपये की एसबीआइ लाइफ पॉलिसी ली. क्षेत्रीय प्रबंधक ने आशा जतायी है कि मेले के अंतिम दिन गुरुवार काे अधिक से अधिक लोग मेले का लाभ उठा पायेंगे. इस माैके पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (ग्रामीण) रंजन श्रीवास्तव, बिल्डर, वाहनाें के शाे रूम के प्रतिनिधि व बैंक मैनेजर आदि भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें