गया: शहर के रमना रोड-रमा भवन में स्थित भाकपा-माले के कार्यालय में शुक्रवार को जिला सचिव निरंजन कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई.
इस दौरान पटना के गांधी मैदान में 30 अक्तूबर को आयोजित खबरदार रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. जिला सचिव ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में एक-एक कर तमाम नरसंहार के आरोपितों को रिहा करने से गरीबों को निराश हाथ लगी है.
खबरदार रैली में सरकार के क्रियाकलापों की पोल खोली जायेगी. इस बैठक में राम लखन प्रसाद, रामदीप पासवान, परशुराम, मुंद्रिका राम, पुलेंद्र, वीरेंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुदामा राम ने कहा है कि रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. गया से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. इस रैली को सफल बनाने में मोहम्मद जमाल, रामजन्म प्रसाद सहित व अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.